नई दिल्ली (6जनवरी 2016)-उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने युवकों और बच्चों से अधिक संख्या में एनसीसी में शामिल होने के लिए कहा है। श्री अंसारी आज दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को सुदृढ़, लचीला और जिम्मेदार वयस्क बनाने में सहायता देता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि अभिभावक अपने बच्चों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगे, क्योकि एनसीसी की सार्थक गतिविधियों से बच्चों में उपलब्धि भाव आता है।
बुधवार सवेरे एनसीसी शिविर में एनसीसी का ध्वज फहरा कर मुझे प्रसन्नता हो रही है। राष्ट्रीय कैडेट कोर हमारे युवा- ‘कल के नेता’ को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाता है। 1948 में एनसीसी के गठन के बाद से इसका मिशन छात्रों की आकादमिक गतिविधियों का पूरक बनना है और युवाओं को संसाधन संपन्न, लचीला, उत्तरदायी तथा निष्ठावान नागरिक बनाना है।