नई दिल्ली(25नवंबर2015)-केन्द्रीय ऊर्जा, कोयला और अक्षय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि ऊर्जा क्षमता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वह आज एसोचेम( एएसएसओसीएचएएम) के 95 वें वार्षिक समारेाह के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा का लक्ष्य पांच गुना बढ़ गया है और इस समय यह क्षेत्र 110 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश प्रदान करता है। मंत्री महोदय ने कहा कि हम न सिर्फ अक्षय ऊर्जा के इस लक्ष्य को 2022 तक प्राप्त कर लेंगे बल्कि हम इसे ग्रिड समानता के साथ प्राप्त करने जा रहे हैं