लखनऊ (28 नवंबर2015)-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार प्रदेश का समावेशी और संतुलित विकास कर रही है। राज्य की विकास दर में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सभी विभागों में विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की गयी हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए लागू किया है।
मुख्यमंत्री शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत 500 अतिरिक्त नये वातानुकूलित एम्बुलेंस वाहनों के फ्लैग आफ के मौके पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के एम्बुलेंस बेड़े के बढ़ने पर जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा काफी प्रभावी और लोकप्रिय एम्बुलेंस सेवा है। इस सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। बेहतर अस्पतालों और दवाइयों के इंतजाम के लिए राज्य सरकार ने काफी काम किया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं। राज्य सरकार इन्हें और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।