नई दिल्ली (4मार्च2016)-भारत सरकार, पंजाब राज्य और पंजाब राज्य विद्युत निगम (पीएसपीसीएल) जो पंजाब में बिजली वितरण का काम संभालती है, ने डिस्कॉम्स के परिचालन और वित्तीय स्थित में सुधार के लिए उदय योजना-उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना के अंतर्गत सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल और पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
उदय के अंतर्गत शुक्रवार को तक कुल सात राज्यों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इन राज्यों से संबंधित डिस्कॉम के कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्गठन किया जाएगा, जो 30 सितंबर 2015 तक के डिस्कॉम्स के कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की तुलना में 37 प्रतिशत है।