नई दिल्ली(19 दिसंबर2015)-उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) में राज्य की भागीदारी को अपनी मंजूरी दे दी है। इस पर विद्युत, कोयला एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उदय में शामिल होने पर बधाई दी है।
अपने ट्वीट्स में गोयल ने कहा कि अखिलेश यादव उदय में उत्तर प्रदेश की भागीदारी को राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी देने पर बहुत-बहुत बधाई। राज्य के उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) में शामिल होने से उत्तर प्रदेश की 20 करोड़ से अधिक जनता के लिए यह एक नया ‘सूर्योदय’ है।
11 राज्यों – आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू- कश्मीर, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ने विद्युत मंत्रालय को पहले ही उदय में शामिल होने की अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है।