अमेठी(18जुलाई2015)- रमज़ान माह में रोज़े रखने वालों को तोहफे में मिलने वाली ईद का जश्न पूरे देश में मनाया गया। ईद की ख़ुशिया उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी देखने को मिलीं, जहां आपसी भाईचारा और प्रेम की मिसाल पेश करते हुए समाज के हर तबके ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश की। जनता की इस ख़ुशी में उस वक़्त इज़ाफा हो गया जब उनके प्रिय नेता और सूबे के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद ख़ुद जामा मस्जिद के पास जनता को ईद की मुबारकबाद देने पहुंच गये। कैबिनेट मंत्री के प्रेस प्रवक्ता पिंटु यादव द्वारा जारी एक बयान मुताबिक़ मंत्री गायत्री प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद और आपसी प्रेम का पैगाम देते हुए कामना की है कि समाज का हर तबका खुशहाल हो।