उज्जैन(27जुलाई2015)- उत्तर प्रदेश के बाद राष्ट्रीय उलेमा कौसिंल मध्य प्रदेश में भी अपनी सियासी ज़मीन तैयार करने में जुट गई है। इसी के तहत स्थानीय निकायों में हिस्सा लेने और उसकी तैयारियों के लिए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने उज्जैन में जनसंपर्क शुरु कर दिया है। उज्जैन प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आरयूसी ने बताया कि उज्जैन में महापौर और पार्षदों के चुनाव में आरयूसी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। आरयूसी का दावा है कि जनता के मुद्दों के प्रति गंभीर उम्मीदवारों को ही जनता द्वारा चुना जाना चाहिए।