मुंबई (14 सितंबर 2015) बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में 17 सितंबर को मीट बैन पर रोक लगा दी है। लेकिन जानवरों को काटे जाने पर बैन जारी रहेगा। बाहर से मीट लाकर बेचा जा सकता है।
काबिले गौर है कि जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को लेकर मीट पर चार दिन के बैन के खिलाफ मटन कारोबारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पिछले सप्ताह विरोध और नाराजगी के बीच मीट पर प्रतिबंध को चार दिन से घटाकर सिर्फ एक दिन 17 सितंबर के लिए कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह कहा था, मुंबई एक मेट्रोपोलिटन शहर है मीट की बिक्री पर इस तरह का सीधा प्रतिबंध फॉर्मूला नहीं हो सकता । बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुंबई में इस कारोबार से जुड़े व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।