गाजियाबाद (16जुलाई2015)- यूं तो पुलिस की वर्दी पर आए दिन दाग़ लगते ही रहते हैं। फर्जी मुठभेड़, हिरासत में मौत और न जाने क्या क्या। लेकिन इस बार एक पुलिस वाले पर मोटे ब्याज पर पैसा देने और जबरन उगाही के आरोप लगे हैं। इस मामले की शिकायत के बाद गाजियाबाद एसएसपी ने उसको निलंबित कर दिया है।
गाजियाबाद के थाना विजयनगर मे तैनात सिपाही कृष्ण प्रकाण के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। दरअसल सिपाही कृष्ण प्रकाश के खिलाफ यहां के एक ऑटो चालक नीरज राठी ने डराने धमकाने और अवैध रुप से उगाही करने की तहरीर दी थी । जिसकी जांच कराए जाने पर मामले को सही पाया गया । इस मामले में एसएसपी धर्मेंद्र यादव के आदेश पर कृष्णप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।