उत्तर प्रदेश गाजियाबदा(6 सितंबर 2015)- बृज विहार कालोनी के पार्क में रविवार को ई-रिक्शा संचालकों व मालिकों की एक बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश ई-रिक्शा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बैठक में दो दर्जन रिक्शा चालक मौजूद रहे। इस मौके पर प्रकोष्ठ की ओर से स्टीकर व परिचय पत्र जारी किया गया।
आने वाले समय में ई-रिक्शा की मांग बढ़ रही है। उनकी विश्वसनीयता को जनता के बीच बढ़ाने के लिए उन्हें पहचान दी जा रही है। परिचय पत्र में नाम, पता मोबाइल नंबर के अलावा रिक्शा का कलर, चेसिस नंबर जानकारी रहेगी। रिक्शे पर एक खास कोड रहेगा। कोड नंबर के बारे में चालक को पता रहेगा। प्रकोष्ठ की ओर से तैयार की गई फाइल में मालिक व चालक का नाम पता सब कुछ दर्ज रहेगा। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से महेंद्र प्रसाद केसरी, मुकेश कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, बाबा यादव, विजय कुमार, अशोक प्रमुख रूप से शामिल रहे।