नई दिल्ली (11सितंबर 2015)-देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने इलैक्ट्रोनिक यात्रा प्राधिकरण के द्वारा आगमन पर पर्यटक वीजा का शुभारंभ किया था, जिसे वर्तमान में 27 नवम्बर, 2014 से ई-पर्यटक वीजा योजना के तौर पर जाना जाता है। वर्तमान में ई-पर्यटक वीजा सुविधा भारत में 16 हवाई अड्डों (इसमें 15 अगस्त, 2015 से 7 हवाई अड्डों को जोड़ना भी शामिल हैं) पर आगमन के लिए 13 देशों के (इनमें 36 देशों के लिए इस सुविधा को 15 अगस्त, 2015 तक बढ़ाया गया था) नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं।
,अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल 22,286 पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि 2014 के दौरान 2,705 पर्यटकों का आगमन हुआ। इस प्रकार कुल 723.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल 1,69,976 पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि जनवरी-अगस्त 2014 के दौरान 17,120 पर्यटक आये। इस प्रकार इनमें कुल 892.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, पूर्व में 12 देशों के लिए टीवीओए योजना की तुलना में 113 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा का शुभारंभ ही इस वृद्धि का श्रेय है।