इटावा(18जुलाई2015)- पूर्व सीएम और वर्तमान सीएम के पिता मुलायम सिंह यादव अपने गृहजनपद और अपनी राजनित ज़मीन इटावा से हमेशा ही काफी लगाव रखते हैं। चाहे सैफई महोत्सव हो या फिर यहां का लॉयन सफाई, सबूत हैं इस बात का कि मुलायम सिंह कामयाबी की बुंलदी छूने के बाद भी अपने क्षेत्र से उतना ही लगाव रखते हैं। उन्ही मुलायम सिंह यानि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी से एक ख़ुशख़बरी आ रही है। यह खुशी हीर नामक शेरनी के दो बच्चे पैदा होना से मिली है । शनिवार को हीर नामक शेरनी ने एक बच्चे को जन्म दिया उसकी कुछ देर बाद दोपहर दूसरे बच्चे को जन्म दिया है । लायन सफारी प्रंबधन ने यहां दो बच्चो के जन्म की खबर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत करा दिया है । मुख्यमंत्री ने भी इस खबर के मिलने के बाद बेहद खुशी का इजहार किया है।
लायन सफारी के निदेशक के.के.सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है । उन्होने बताया कि जिस स्थान पर हीर नामक शेरनी ने दोनो बच्चो को जन्म दिया है वहॉ पर फिलहाल सफारी के स्टाफ को भी नही जाने दिया जा रहा है सिर्फ सीसीटीवी कैमरे से ही सारी गतिविधियो पर नजर रखी जा रही है।