नई दिल्ली (19 अक्तूबर2015) आयातित अरहर दाल 120 रु. किग्रा पर बाजार बिक्री के लिए तैयार । कैबिनेट सचिव ने एक उच्चस्तरीय बैठक में उपभोक्ता मामले, कृषि, वाणिज्य मंत्रालय के सचिवों एवं अन्य लोगों के साथ तथा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस में दालों के उत्पादन, खरीद, उपलब्धता एवं मूल्यों के बारे में समीक्षा की। उन्होंने स्टॉक सीमा लगाए जाने तथा राज्यों द्वारा इसे लागू करने संबंधी कदम उठाए जाने की भी समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से सरकार द्वारा आयात से प्राप्त, निर्यातकों, बड़ी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों तथा बड़े विभागीय रिटेलरों के भंडारों पर स्टॉक सीमा लगाने में उन्हें सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी संशोधन की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया।
राज्यों को औचक निरीक्षण करने तथा दालों की कालाबाजारी करने से रोकने के लिए छापे मारने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने दालों की आवश्यकता तथा राज्य सरकारों द्वारा आयातित दालों के उठाव की भी समीक्षा की ।