नई दिल्ली (9जनवरी 2016)-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 6 जनवरी, 2016 को ओडिशा के चांदीपुर में अर्जुन टैंक के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए नए टैंक गोला-बारुद, पेनेट्रेशन कम ब्लास्ट (पीसीबी) और थर्मोबेरिक (टीबी) का सफल परीक्षण किया। परीक्षण अति प्रभावशाली रहा। लक्षित टैंक को नष्ट करने के लिए चलाया गया गोला-बारुद काफी विध्वंसक था, जिससे टैंक का बुर्ज, बैरल, पटरियां, गोला-बारुद बिन, विभिन्न स्थान, एंटीना आदि को काफी क्षति पहुंची। यह गोला-बारुद पूणे के डीआरडीओ की प्रयोगशालाओं, आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) तथा उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) द्वारा विकसित किया गया।