अमेठी(29जुलाई2015)- आख़िरकार अमेठी की जनता की कुछ परेशानियों के दूर होने का समय आ ही गया है। दरअसल 26 किमी लंबे अमेठी-दुर्गापुर सड़क मार्ग को 10 साल के बाद बनाने की मंजूरी मिल गई। राज्य सरकार की ओर से इस सड़क को बनवाने के लिए सरकार ने पहली किश्त के रूप में 11.22 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। कहा जाता है कि इस सड़क को बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार अपने सांसद राहुल गांधी एंव केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से भी शिकायत की थी, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला। लेकिन अब लोगों में चर्चा है कि स्थानीय विधायक और सूबे मे कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की कोशिशों से रोड पास हो गया है । अब यह सड़क सड़क हॉट और वेट पलांट के साथ बनेगी। सड़क की गुणवत्ता के बारे में एक्सईएन डीके मिश्रा ने बताया कि हॉट मिक्स पलांट में गिट्टीा और डामर मिलता है। वहीं वेट क्विक पलांट में पानी-गिटटी को बारीक गिट्टी के साथ मिलाकर आधुनिक तरीके से सड़क बनेगी। मिश्रा के मुताबिक टोकन मनी के तौर पर 11.22 करोड़ रुपये मिल गए हैं। अब जल्द ही ई-टेंडरिंग कराकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।