गाजियाबाद(11 सितंबर 2015)- वैश्य समाज की बहादुर बेटी को वैश्य एकता समिति ने सम्मानित किया है। वैश्य एकता समिति ने वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता की बेटी अपूर्वा गुप्ता को बहादुरी का कार्य करने पर गाजियाबाद बेटी सम्मान 2015 के अवार्ड से सम्मानित किया।
संस्था के सदस्यों ने अपूर्वा गुप्ता द्वारा उनके घर आये लूटरों को अपनी सूझ-बूझ से भगा देने की बहादुरी को देखते हुए फूल एवं बुका देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष प्रेमचन्द गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटे से कम नहीं हैं हम सभी को भ्रूण हत्या पर रोक लगानी होगी एवं बेटी को भी बेटों की तरह समान देना होगा। संस्था के कोषाध्यक्ष नीरज गोयल ने अपूर्वा गुप्ता को पुष्प गुच्छ देते हुए कहा कि इतिहास में भी बेटियों का विशेष स्थान रहा है हमें बेटी और बेटों में फर्क नहीं समझना चाहिये। वास्तव में बेटा एक घर को चलाता है जबकि बेटियाँ दो परिवारों को सम्मान देती हैं। सम्मान समारोह में अजय गुप्ता, प्रीतम लाल, अमिता गोयल, भारती गर्ग, अजीत निगम, विनय सिंघल, ईश्वर जिन्दल, मिथलेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आलोक गोयल आदि उपस्थित रहे।