गाजियाबाद( 21सितंबर 2015) -एनजीटी के आदेश के क्रम मेंअतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर कौशांबी में अतिक्रमणकारियों ने ईंट पत्थरों व शीतलपेयकी बोतलों के हमला कर दिया। किसी तरह निगम की टीमको वहां से बैरंग ही भागना पडा। हमलावरों काआरोप था कि स्थानीय पुलिस उनसे अवैध वसूल करतीहै। जब पुलिस उनसे वसूली करती है तो उन्हें क्योंउजाडा जा रहा है।नगर निगम के अधिशासी अभियंता 1⁄4यातायात1⁄2एके सिंहके नेतृत्व में सोमवार को नगर की एक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए हिंडन पार क्षेत्र में पहुंची। वहां परडाबर तिराहे से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। डाबरतिराहे से आंनद विहार की ओर जाने वाली सडक से निगमके दस्ते ने 26 लोगों के अतिक्रमण हटा दिए। इसकेबाद टीम जैसे ही कौशांबी पुलिस चौकी क्षेत्र मेंपहुंची तो वहां अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम कीटीम को घेर लिया तथा पथराव कर दिया। हालांकिनजदीक में ही पीसीआर खडी थी। लेकिन पुलिसमूकदर्शक बनी रही। निगम की टीम को वहां से बैरंग लौटना पडा। इस दौरान आरोप लगा रहे थेकि उनसे पुलिस वसूली करती है। फिर उन्हें क्योंहटाया जा रहा है। उनका कहना था कि कोई मनोजनामक एक सिपाही उनसे वसूली करने आता था। वहीपुलिस का कहना है कि पुलिस को अतिक्रमण हटाने कीकोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई। तो नगर निगमअधिकारियों का कहना था कि दस दिन पूर्व जिला प्रशासनके माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी।