गाजियाबाद (19 अक्तूबर 2015) सफाई कर्मचारियों के विश्राम के लिए शेड का निर्माण । संजयनगर एम ब्लाक में सफाई कर्मचारियों के बैठने के लिये शेड का निर्माण किया गया। जिसके निर्माण में रोबिन शर्मा का सहयोग रहा । इस शेड का शुभारंम्भ सोमवर को बीजेपी नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया के हाथों किया गया। उन्होने वहां मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाई हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है जिसको सफाई कमचारियों द्वारा पूर्ण किया जाता है यदि सफाई कर्मचारियों के लिये बैठने की व्यवस्था एवं सफाई से सम्बंधित सामानों को रखने की सुविधा नहीं होगी तो ये सभी लोग अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पायेंगे।
सफाई नायक ब्रहमपाल सिंह एवं सफाई कर्मचारी पिंके कुमार, सुशील कुमार, महेन्द्र कुमार, विनेश कुमार आदि ने शेड को निर्मित कराने वाली कमैटी को फूलमाला पहनाकर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश चौधरी (पार्षद), हृदय प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी नीरज गोयल, गौरव भट्नागर, मनोज वर्मा, कपिल वशिष्ठ, चिरंजीव त्यागी, संजय त्यागी, नरेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, महेश चौहान, गोपाल महेश्वरी, प्रदीप चौधरी, काजू पण्डित आदि उपस्थित थे ।