नई दिल्ली (16 दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी29 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है।
इसरो के अध्यक्ष एएस किरण कुमार को भेजे एक बधाई संदेश में राष्ट्रपति महोदय ने कहा है ‘‘पीएसएलवी-सी29 के सफल प्रक्षेपण पर मैं आपको और इसरो की आपकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। पीएसएलवी-सी29 सिंगापुर के दो माइक्रो -उपग्रहों और तीन नैनो- उपग्रहों के साथ सिंगापुर के पहले वाणिज्यिक अर्थ ऑब्जर्वेटरी सैटेलाइट टेलेऑस-1 को अंतरिक्ष में ले जा रहा है।
आज की उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती क्षमता को दर्शाती है। इस महान मिशन में लगी आपकी टीम के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों , तकनीशियनों और अन्य लोगों को मेरी ओर से बधाई दे दें।उन्होने आने वाले वर्षों में इसरो द्वारा इस सफलता को जारी रखने की कामना की।’