मौजूदा दौर में देश की जनता अपने नेताओं और जनप्रतिनिधियों की बेवफाई और वादा ख़िलाफी से जूझ रही है। लेकिन दिल्ली में एक नगर निगम पार्षद ऐसी भी हैं जिन्होने अपनी जनता की सेवा को ही अपना जीवन का मक़सद बनाया हुआ है।
संगम विहार की पार्षद कल्पना झा हमेशा की तरह इन दिनों बरसात में भी अपने क्षेत्र की लोगों की परेशानी में उनके साथ खड़ी है। बरसात के बाद इलाक़े में पानी भरने की समस्या से जूझ रहे इलाक़े को राहत दिलाने के लिए कल्पना झा खुद मैदान में उतर पड़ी हैं।
भागवत यादव और दौहर अंसारी द्वारा भेजी गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मुसलाधार बारिश में निगम पाषॅद-कल्पना खुद ही क्षेत्र में नालियां साफ करने लगीं। जिसे देख कर जनता में भी दुना उत्साह आ गया और सबने मिलकर साफ-सफाई का काम किए। इस दौरान कल्पना झा फोन पर सफाई कर्मचारीयों को हिदायतें भी देतीं रहिं।