लखनऊ (2 अक्टूबर 2015)-उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकेचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ के गायन से हुआ । इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों व शिक्षाओं को भी याद किया गया। कार्य क्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी सहितराज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य योजनाआयोग के उपाध्यक्ष एन.सी. बाजपेयी, मुख्य सचिव आलोकरंजन, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगआयोग के उपाध्यक्षएन.सी. बाजपेयी, मुख्य सचिव आलोकरंजन, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी मौजूद थे।