किरतपुर/बिजनौर(7अगस्त2015)- एक मां का दूध बच्चे के जीवन के लिए बेहद ज़रूरी होता है। ये कहना है जान मान डॉ. अतुल महेश्वरी का। अवामी इमदादी सोसाइटी द्वारा विश्व स्तनपान दिवस पर किरतपुर में आयोजित एक गोष्ठी में बोलते हुए यूनिसेफ बीएससी के डॉ.अतुल महेश्वरी ने इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर सोसाइटी के सचिल डॉ. जुनैद ने कहा कि हर इंसान को मां के रूप में कुदरत ने सबसे बहतरीन तोहफा दिया है। गोष्ठी में बोलते हुए डॉ. मिर्जा ने कहा कि बच्चे के पैदा होने के छह माह तक उसके लिए मां का दूध ज़रूरी है। गोष्ठी का संचालन डॉ. रिज़वानुर्रब ने किया। इस मौके पर अहसानुलकरीम, डॉ. छतरपाल सिंह, डॉ. ए रहमान अंसारी, डॉ. नवैद, डॉ. सदफ शगुफ्ता, डॉ. निशातपल्लाह ख़ान, समाजसेवी मज़हर नामी, डॉ. फरीद अहमद, डॉ. वजाहत खां, डॉ. बदर जावेद, ने भी अपने विचार रखे।
good effort