बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर में एक बाइक चोरी कर बेचने के बाद मिलने वाले पैसे से मोबाइल फोन खरीदने की चाहत रखने वाले शख्स सहित कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से दो बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चोरी करने वाला बहुत शातिर है। पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इन लोगों की एक टीम है। एक लड़का बाइक चोरी करता है, दूसरा उसको बेचता है और तीसरा चोरी की बाइक खरीदने वाले के घर जाकर अपनी बाइक बताकर पुलिस को सूचना देने की धमकी देता है और बाइक लेने के साथ-साथ पैसे भी लेता है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। निशानदेही पर दो और लोगों की गिरफ्तारी की गई तो पता चला एक लड़के को पिछले कई दिनों से मोबाइल फोन खरीदने की चाहत थी। लेकिन पैसा नहीं होने के कारण उसकी चाहत अधूरी रह जाती थी। इसके बाद चोरी की बाइक को महज पांच हजार रुपये में बेच दिया। जिसमें उसे ढाई हजार रुपए मिले थे। पैसे लेकर जब वह फोन खरीदने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसे पुलिस ने दबोच लिया।
वहीं, गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि बहुत दिनों से मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा थी, इसीलिए चोरी की बाइक को मैंने पांच हजार रुपये में बेच दिया।