नई दिल्ली(13अगस्त2015)- देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने और नई ऊंचाई पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई लोगों को सम्मानित करने के लिए ‘भविष्य आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी’ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें ‘प्राईड ऑफ नेशन आवार्ड’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संगीतकार रविन्द्र जैन, कवि एवं साहित्यकार अशोक चक्रधर, भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी, कत्थक नृत्यांगना नलिनी-कमलिनी के अलावा ज्योतिष गुरु पंडित दीपक दूबे को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए मारवाह स्टूडियों एंड एशियन एकैडिमी ऑफ फिल्म्स के डायरेक्टर संदीप मारवाह ने कहा कि नृत्यांगना नलिनी •मलिनी ने कत्थक को देश में ही नहीं विदेशों में लोक प्रिय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने ज्योतिषाचार्य दीपक दूबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्योतिष वर्षों से ही अपने देश कि अमानत रहा है, लकिन इस भागदौड़ वाले व वैज्ञानि• युग में जहां लोग ज्योतिष को लगभग भूल ही गए थे ऐसे में पंडित दीपक दूबे ने वैदिक ज्योतिष में लोगों को जागरू• करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं आज देश में ही नहीं विदेशों में भी वैदिक ज्योतिष में विश्वास करने लगे हैं। इस आवसर पर आर के सिंहा ने कवि अशोक चक्रधर की कई कविताओं की तारीफ करते हुए कहा कि चक्रधर हास्य पर जितना अच्छा लिखते हैं उतना ही अच्छा गंभीर विषयों पर भी कविताएं लिखते हैं।