नई दिल्ली (20 सितंबर 2015)नेपाल में रविवार से नया संविधान लागू हो गया । यह संविधान अंतरिम संविधान 2007 की जगह लेगा। मगर इस नए संविधान का सख्त विरोध हो रहा है। नए संविधान में नेपाल के मधेशी समुदाय का अधिकार कटौती किए जाने को लेकर पिछले एक माह से आम हड़ताल चली आ रही है। जबकि हिंसक आंदोलन में कई लोगों की मौत हो गई है।
दूसरी तरफ नेपाल सरकार ने नए संविधान को लेकर आंदोलन कर रहे मधेसी और दूसरे समूहों के साथ नए सिरे से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है उन्हें तथा भरोसा दिया कि उनकी चिंताओं का का निपटारा संशोधन के जरिए किया जा सकता है। संविधान लागू किए जाने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आंदोलनकारी मधेसी और थारू समूहों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन वापस लें और बातचीत के लिए आगे आएं