गाजियाबाद (14 अक्तूबर2015) गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों जिनमें नील चौहान, अभिषेक सुआल , शुभम सरकार, आशीष ठाकुर को सैक्ट-2 और सैक्ट-5 की पुलिया से गिरफ्तार किया है पुलिस ने पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से एक तेन्दुए की खाल चोरी की एक मोटर साइकिल के अलावा पांच मोबाइल बरामद किये हैं ।