नई दिल्ली (23 अक्तूबर2015) भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह आयोजन ।भगवान वाल्मीकि फाउंडेशन की ओर से नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर भारत के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सोनिया गांधी के राजनितिक सलाहकार अहमद पटेल, दिल्ली की पूर्व मुक्यमंत्री शीला दीक्षित, दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, राष्ट्रीय अनुसचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पूनिया सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं । इसके आलावा कई सामाजिक और राजनैतिक नेता भी भाग लेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार वेरका की अगुवाई में ये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समारोह में दलित समाज के अधिकारों के लिए आवाज़ भी उठाई जाएगी।