मध्यप्रदेश (13 सितंबर 2015)- मुख्येमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ हादसे में मृतकों के परिजनों लिए रविवार को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया और मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पहले सरकार ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने पेटलावद में घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह ऐलान किया।
हालात का जायजा लेने पेटलावाद पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने सबसे पहले अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर भीड को भरोसा दिलाया कि इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। घायलों के इलाज के लिए राशि मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल, झाबुआ जिले में रविवार को हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा की गिरफ्तारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने पेटलावद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लोगों के गुस्सेि को देखते हुए मुख्यचमंत्री ने खुद उन्हेंो समझाया। जिसके बाद ही लोग शांत हुए।
अपको बत दें मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बे में शनिवार को हुए विस्फोट में 90 से ज़्यादा की मौत हुई थी, जबकि 100 लोग ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों में 20 की हालत नाजुक बताई जा रही है।