नई दिल्ली (21 फरवरी 2016)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोलकाता में गोड़िया मिशन और मठ के शत वार्षिकी समारोह का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत की आध्यात्मिक जागृति के पीछे इसकी सभ्यता का पुराना चरित्र है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भारत की यह आध्यात्मिक जागृति बरकरार है। उन्होंने कहा यह आध्यात्मिक जागृति, चेतना या विवेक भाषा तक भी पहुंच जाता है। वैष्णव जन तो तेने रे कहिये रे इसका एक प्रमुख उदाहरण है।