गाजियाबाद (11अगस्त2015)- गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार को संदीप और सत्यप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक़ इनके कब्जे से एक आयशर कैन्टर न. एचआर 38टी-5928 में 166 पेटी और एक इण्डिगो कार नं. यूपी 13 टी-5015 मे 31 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।
इसके अलावा थाना सिहानीगेट पुलिस ने सोमवार को ही मेरठ रोड से शादाब और आमिर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक कटी हुई स्पलेंडर मोटर साईकिल और 2 किलो 300 ग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ है। जबकि लोनी पुलिस ने सोमवार को ही राजू नईम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 पव्वै अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।