नई दिल्ली (10 दिसंबर2015)-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने दिल्ली में वैकल्पिक दिनों में सम और विषम संख्या वाले वाहनों को चलाने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि संपूर्ण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वृद्धों, बच्चों और अन्य लोगों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की सबसे अधिक मार निर्धनों पर पड़ती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रस्तावित योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करेगी और इ लिए दिल्ली पुलिस को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए कहा जाएगा’