Breaking News

कुंभकरण, मेघनाथ वध कुम्भकरण को नींद से जगाना हनुमान जी का संजीविनी बूटी लाना

sanjeevni
नई दिल्ली (21 अक्तूबर2105) बाला जी रामलीला सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा का सफल आयोजन जारी है । मंगलवार को लीला मंचन के दौरान श्री गणेश पूजन से शुभारम्भ हुआ इस के बाद लक्षमण जी वे मेघनाथ युद्ध मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण जी पर ब्रह्म शक्ति से मूर्छित करना हनुमान जी द्वारा लंका से सुसेन वेध को लाना संजीविनी बूटी लाना कुम्भकरण को नींद से जागना भगवान से रामजी द्वारा कुंभकरण वध मेघनाथ वध की लीला हुई मंगलवार को लीला में लता गुप्ता अध्यक्ष स्थाई समिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने भगवान श्री राम जी की आरती की।
laxman bimar इस मौके पर रामलीला कमेटी की और से लीला मंत्री भगवत रस्तोगी, मुकेश गुप्ता महामंत्री, सतीश अग्रवाल प्रधान, यतेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, अनिल बंसल हरीश तिरखा चंदरकांत अरोड़ा विरेंदर जरयाल निकेश गुप्ता अभिनव अग्रवाल करीब 35 हज़ार लोग मौजूद थे ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *