नई दिल्ली (21 अक्तूबर2105) बाला जी रामलीला सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा का सफल आयोजन जारी है । मंगलवार को लीला मंचन के दौरान श्री गणेश पूजन से शुभारम्भ हुआ इस के बाद लक्षमण जी वे मेघनाथ युद्ध मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण जी पर ब्रह्म शक्ति से मूर्छित करना हनुमान जी द्वारा लंका से सुसेन वेध को लाना संजीविनी बूटी लाना कुम्भकरण को नींद से जागना भगवान से रामजी द्वारा कुंभकरण वध मेघनाथ वध की लीला हुई मंगलवार को लीला में लता गुप्ता अध्यक्ष स्थाई समिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने भगवान श्री राम जी की आरती की।
इस मौके पर रामलीला कमेटी की और से लीला मंत्री भगवत रस्तोगी, मुकेश गुप्ता महामंत्री, सतीश अग्रवाल प्रधान, यतेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, अनिल बंसल हरीश तिरखा चंदरकांत अरोड़ा विरेंदर जरयाल निकेश गुप्ता अभिनव अग्रवाल करीब 35 हज़ार लोग मौजूद थे ।