गाजियाबाद(9अगस्त2015)- कांवड़ियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तय प्रोग्राम से पहले ही रूट डायवर्जन के तहत मेरठ नेशनल हाइवे-58 को बंद कर दिया है। ताकि जनसामान्य और कांवडियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न हो सके। कांवड यात्रा के दौरान कांवडियों की अत्यधिक भीड बढने के कारण दिनांक 09.08.2015 से ही गाजियाबाद-मेरठ रूट एन.एच-58 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस मुख्यालय से जारी एरक बयान के मुताबिक लोगों को सलाह दी गई है कि दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ जाने वाले वाहन एन.एच-24, हापुड रूट से ही अपने गणतव्य की ओर जायें। कांवड यात्रा के मद्देनज़र किसी भी प्रकार के वाहन को मेरठ तिराहे से मोहननगर चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा। दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहन चालक एन.एच.-24 का ही प्रयोग करें।