नई दिल्ली(7अगस्त 2015)- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमेटी की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि आम आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है जिसने हमेशा महिलाओं व उनके विषयों को नजर अंदाज किया है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुखर्जी ने कहा कि कल आम एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुखर्जी ने मांग की कि कुमार विश्वास पर लगे आरोपों की गहन छानबीन हो और यदि आरोप सही पाये जाते है तो इस संबध में कुमार विश्वास पर कठोर कार्यवाही की जाये। मुखर्जी ने कहा कि कुमार विश्वास ने अपने नाम को झुठलाते हुए महिलाओं का विश्वास भी खो दिया है। संवादाता सम्मेलन में शर्मिष्ठा मुखर्जी के साथ छाया कमेटी की सदस्य एवं निगम पार्षद प्रेरणा सिंह भी मौजूद थीं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के लिए सहज नही है क्योंकि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में, राष्ट्रीय मुद्दों की कमेटी और यहां तक कि दिल्ली सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक दिन का दिल्ली का विशेष सत्र बुलाती है, जिसमें मीनाक्षी के परिवार वालों को आमंत्रित किया जाता है, परंतु दो घंटे तक उनको विधानसभा में नहीं घुसने नहीं दिया जाता। उन्होने कहा कि अभी तक केजरीवाल द्वारा घोषित मीनाक्षी के परिजनों को 5 लाख की मुआवजा राशि भी नहीं दी गई है। उन्होने तंज कसा कि विशेष सत्र में जो कि महिला सुरक्षा को लेकर था उसमें दिल्ली सरकार में रहे पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती यह कहते है कि यदि दिल्ली पुलिस अरविन्द केजरीवाल को दे दी गई तो सुंदर से सुंदर महिला भी आधी रात को गहने लाद कर बिना डर घर से निकल सकेगी। जबकि आम आम आदमी पार्टी ने निर्भया कांड का भी सहारा लेकर अपने आपको दिल्ली की राजनीति में स्थापित किया था। श्रीमती मुखर्जी ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए आवाज कार्यक्रम जिसके लगभग 100 केन्द्र थे जहां महिला सुरक्षा को लेकर मामले उठाऐ जाते थे उनको बंद कर दिया और महिला सुरक्षा को लेकर चलने वाली 181 की हैल्पलाईन को भी बंद कर दिया गया है।उन्होने आरोप लगाया कि 11000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देने के लिए वेतन नहीं है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए अपने झूठे प्रचार प्रसार के लिए 526 करोड़ का बजट पास कराते है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे व बड़े-बड़े वायदे करने वाली सरकार है और जब उनको लगता है कि वो घिर रहे है तो वे बहुत जल्द ही यू-टर्न ले लेते है। मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का छाया विभाग इस बिल के कानूनी व संवैधानिक पहलुओं का अध्ययन कर रहा है और जल्द ही हम इस पर अपनी राय रखेंगे।