मथुरा(17जनवरी2015)- कभी जेल में हाईप्रोफाइल क़ैदियों की ऐशगाह तो कभी विवादित क़ैदियों की मौत,तो कभी हथियार और मोबाइल मिलना तो कभी कैदियों के गैंगवार वाली यूपी की जेलें एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मथुरा की जेल में गोलियां चलने की खबर है। इस घटना में एक बंदी की मौत होना बताया जा कहा है। जेल में हुई इस वारदात ने जेल प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं।
खबर के मुताबिक मरने वाला कैदी दीपक सोलंकी है। इस फायरिंग में राजेश टोटा नाम एक का एक दूसरा कैदी भी घायल हुआ है। फिलहाल तक यह साफ नहीं है कि हथियार जेल में कैसे पहुंचे। पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने से बच रही है। मथुरा के तमाम आला अधिकारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने से बच रही है।